आगरा में कोरोना वायरस के सामुदायिक संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। रविवार को शहर के तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ये सभी उस युवक के संपर्क में आए, जो 21 मार्च को दुबई से लौटा और उसमें कोरोना की पुष्टि हुई। अभी शनिवार को भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है।
जिले में अब संक्रमितों की संख्या 48 हो गई है। इनमें से आठ लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। हालांकि प्रशासन ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती साईं की तकिया क्षेत्र के चिकित्सक और उनके पुत्र को आगरा के संक्रमित मामलों में शामिल नहीं किया है। इन्हें भी मिला लिया जाए तो संक्रमितों की संख्या 50 है।
शहर में शुक्रवार सुबह से रविवार सुबह तक के 48 घंटों के बीच ही कोरोना के 36 नए मामले पाए गए। यह संख्या कहां जाकर थमेगी, कुछ कहा नहीं जा सकता है, क्योंकि शनिवार को भेजे गए 49 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अप्रैल के पहले पांच दिनों में 38 मामले मिल चुके हैं, जबकि मार्च में 12 मामले थे।
50 संक्रमितों में से 31 जमाती
इसी तरह शनिवार को 24 जमाती के अलावा घटिया क्षेत्र का मैकेनिक है जो रसोई गैस के चूल्हे ठीक करता है। मार्च और अप्रैल की स्थिति में एक और फर्क यह भी है कि तब सैंपल रोजाना 15 से 20 लिए जा रहे थे। अब यह संख्या 100 से 200 तक पहुंच गई है।
अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग मिल रहे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण हैं। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर में मिले संक्रमितों में 68 फीसदी दिल्ली मरकज से लौटे हैं।